दिल में बसी है तू ,होंठो पे है तेरा नाम
जुड़ के तुझसे हम हो गए बदनाम
इस बदनाम से मोहब्बत न थी तुझे गँवारा
जुड़ के तुझसे हम हो गए बदनाम
इस बदनाम से मोहब्बत न थी तुझे गँवारा
अब तो थीं तेरी यादें बस सहारा
और अब....
जो तेरी याद आती है तेरा मैं नाम लेता हूँ
जो तेरी याद आती है तेरा मैं नाम लेता हूँ
तड़प जाता है दिल तरस जाती है प्यास
देख तेरी तस्वीर उसे मैं चूम लेता हूँ
रो रहा है दिल कह रहा है मन
आएगी तू एक दिन मचल जाएगा ये तन
जी रहा हूँ मै लेकर यही आस
आएगी तू शायद एक दिन....काश....
देख तेरी तस्वीर उसे मैं चूम लेता हूँ
रो रहा है दिल कह रहा है मन
आएगी तू एक दिन मचल जाएगा ये तन
जी रहा हूँ मै लेकर यही आस
आएगी तू शायद एक दिन....काश....
0 comments:
Post a Comment